इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है. जो रूट ने जहां टीम इंडिया को टॉप क्लास टीम बताया है, तो वहीं स्टोक्स ने महान टीम करार दिया. बता दें कि टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया है. सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में भी वह टॉप पर पहुंच गई है.
जो रूट ने ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि भारत दौरे से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. टीम के तौर पर हम अपने खेल में सुधार लाते रहेंगे. रूट ने आगे लिखा कि सीरीज जीतने के लिए टॉप क्लास इंडियन टीम को बधाई.
वहीं, बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया कि एक महान टीम के खिलाफ कठिन सीरीज. टीम इंडिया को बधाई. बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया था. उसने 227 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद पूरी सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों से मात दी. इसके बाद अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत का सफर चौथे टेस्ट में भी जारी रहा. अक्षर पटेल और आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर उसने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराया.
चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. पंत ने जहां 101 रन बनाए तो सुंदर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली. टेस्ट मैच के बाद भी रूट ने टीम इंडिया की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया ने उन्हें सभी विभागों में मात दी.