Advertisement

क्रिकेट

Team India Players Injury: एक के बाद एक आधा दर्जन खिलाड़ी 'अनफिट', कैसे वर्ल्ड कप जीतेगी चोटिल टीम इंडिया?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/8

भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया की तैयारी अभी से ही काफी चुस्त होनी चाहिए. लेकिन अभी के हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि 'मेन इन ब्लू' की तैयारी ना के बराबर है. न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारत को हार झेलनी पड़ी है.

  • 2/8

भारतीय टीम का तो खराब प्रदर्शन तो जारी ही है, साथ ही खिलाड़ियों का फिटनेस भी फैन्स के लिए चिंता का सबब है. देखा जाए तो टीम इंडिया के छह खिलाड़ी इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं. ये प्लेयर्स आगमी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं. 
 

  • 3/8

लिस्ट में पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान अंगूठे में चोट गई थी. इस चोट के जिसके चलते वह ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. हालांकि रोहित सातवां विकेट के गिरने के बाद जरूर मैदान पर उतरे. रोहित इंजरी के चलते बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं और उनके टेस्ट सीरीज से भी आउट होने की संभावना है.
 

Advertisement
  • 4/8

तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी लगातार चोटों से जूझ रहे हैं. दूसरे वनडे में गेंदबाजी करते हुए उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी. इसके चलते वह अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर पाए थे. देखा जाए तो पिछले चार महीने में यह तीसरा अवसर है जब दीपक चाहर चोटिल हुए हैं. इंजरी के चलते वह लगभग छह महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे.


 

  • 5/8

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन इस लिस्ट में शामिल तीसरा नाम हैं. सेन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के जरिए ही अपना डेब्यू किया था, जहां उन्हें दो सफलताएं हासिल हुई थीं. अब चोट चलते वह ओडीआई सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

  • 6/8

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी इंजरी की चपेट में हैं. बुमराह तो इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. वहीं शमी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी जिसके चलते वह वनडे मैचों से बाहर हो गए थे.

Advertisement
  • 7/8

रवींद्र जडेजा भी इंजर्ड भारतीय खिलाड़िुयों की लिस्ट में शामिल हैं. जडेजा दाएं घुटने की इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे. अब जडेजा ने वर्कआउट करना शुरू किया है, लेकिन उनके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. जडेजा की जगह सौरभ कुमार को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
 

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Getty Images)

Advertisement
Advertisement