टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 3 विकेट से हरा दिया. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. (Photo- BCCI)
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 275 रन बनाए. भारत ने 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरे दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार रहे.
एक वक्त टीम इंडिया के 7 विकेट 193 रनों पर गिर चुके थे. हार तय लग रही थी. लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट में आखिरी गेंद तक कुछ भी कहना मुश्किल होता है. पासा कभी भी पलट सकता है. दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा करके दिखाया.
चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली. दीपक चाहर ने 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से नाबाद 19 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 53 रन बनाए. (Photo- AFP)
धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया की इस जीत का जश्न इंग्लैंड के डरहम में मौजूद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने भी मनाया. कप्तान विराट कोहली ने चाहर और सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की.
कोहली ने ट्वीट किया, 'शानदार जीत. देखने में मजा आ गया. शानदार दीपक चाहर और सूर्यकुमार. दबाव में जबरदस्त पारी.' बता दें कि कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा. (Photo-AP)