Advertisement

क्रिकेट

IND vs SL: ईशान किशन का जन्मदिन बना यादगार, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर

aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/6

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों का ये वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू है. 

  • 2/6

ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था.

  • 3/6

ईशान किशन के लिए आज (18 जुलाई) का दिन खास भी है. आज उनका जन्मदिन है. 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है. 
 

Advertisement
  • 4/6

भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया था.  उन्होंने 8 मार्च, 1990 को हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी. 

  • 5/6

वनडे में डेब्यू से पहले ईशान किशन ने भारत के लिए 2 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 30 की औसत से 60 रन बनाए हैं. 56 उनका बेस्ट स्कोर है. 

  • 6/6

इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम इस दौरे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेलेगी. टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है. टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं. सीरीज के पहले मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी उतारा गया है. दोनों 2019 विश्व कप के बाद पहली बार साथ में खेल रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement