टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए. उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया. कोहली की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 ओवरों में 157 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि इंग्लैंड ने इसे 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
77 रन बनाकर नॉट आउट लौटते ही विराट के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50+ स्कोर बनाने के बाद 50वीं बार नॉट आउट रहे. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (49) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं.
विराट कोहली इस लिस्ट में एमएस धोनी से पहले ही आगे निकल गए थे. धोनी 50+ का स्कोर बनाने के बाद 48 बार नॉट आउट लौटे थे, जबकि राहुल द्रविड़ 35 बार नॉट-आउट रहे. (Photo- PTI)
विराट कोहली ने टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा. दूसरे टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए थे. वहीं तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए. (Photo- PTI)
कोहली की पारी की जमकर तारीफ हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि जिनियस. महान खिलाड़ियों में से एक. वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी इस पारी को मास्टर क्लास करार दिया. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ट्वीट में लिखा कि अगर आप युवा बल्लेबाज हैं, तो कोहली की इस पारी को देखें.
इस मामले में विलियमसन की बराबरी की
सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले कप्तान की बात करें तो विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है. विलियम्सन ने भी 11 बार यह कारनामा किया है. कोहली ने नाबाद 77 रन बनाने के साथ विलियमसन की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया एरॉन फिंच ने 10 बार, जबकि इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन ने 9 बार यह कारनामा किया है.