भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हालांकि कप्तान जसप्रीत बुमराह का ये फैसला ठीक नहीं रहा. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 185 रनों पर ही सिमट गई. पहली पारी में भारत के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए...
1. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग रीजन में सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. राहुल गेंद को क्लिप करना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद बल्ले से लगकर सीधे फील्डर के पास पहुंच गई.
सिडनी टेस्ट में पहले दिन के खेल की हाइलाइट्स के लिए यहां क्लिक करें
2. दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वो फ्लॉप रहे. जायसवाल ने गेंद को पुश करने की कोशिश की, मगर बॉल बल्ले का किनारा लेकर तीसरी स्लिप पर ब्यू वेबस्टर के हाथों में चली रही.
3. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे.
4. लंच के बाद विराट कोहली (17) भी एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर यानी ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ब्यू वेबस्टर के हाथों लपके गए.
5. इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली. ऋषभ पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे.
6. इससे बाद स्कॉट बोलैंड की अगली ही गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी (0) भी आउट हो गए. नीतीश रेड्डी भी शायद कोहली की बैटिंग से प्रभावित हुए और उन्हीं के अंदाज में स्लिप कॉर्डन में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए.
7. रवींद्र जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 134 था. जडेजा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर चारों खाने चित हो गए. वो गेंद सीधे पैड पर जा टकराई थी.
8. इसके थोड़ी देर बाद ही वॉशिंगटन सुंदर (14 रन) आउट हो गए. सुंदर कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारना चाहते थे, लेकिन वो पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई.
9. भारतीय टीम का नौवां विकेट प्रसिद्ध कृष्णा (3 रन) के रूप में गिरा, जो हवाई शॉट मारना चाह रहे थे. कृष्णा को मिचेल स्टार्क ने डीप-बैकवर्ड स्क्वायर लेग में सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराया.
10. टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/AFP/AP/BCCI)