26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम तैयारी के लिए जमकर पसीना बहा रही है. विराट कोहली का यह बतौर टेस्ट कप्तान दूसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा है. उनके साथ नजर आ रहे केएल राहुल भी 2018 में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आए थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथो में है. पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी. इस दौरे पर भी टीम इंडिया को बुमराह से काफी उम्मीद है. प्रैक्टिस के बीच में जसप्रीत बुमराह कप्तान विराट कोहली के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए.
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह बनाई है. साथ ही उनके साथ बैठे मोहम्मद सिराज के लिए भी यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. सिराज ने टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है.
साल 2021 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. दक्षिण अफ्रीका दौरे में रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में स्पिन गेंदबाजी की कमान अश्विन के हाथो में होगी.
मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न खिलाकर भारतीय A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तैयारी के लिए भेजा था. विहारी ने इस दौरे में शानदार बल्लेबाजी की थी. विहारी पहले टेस्ट से पहले आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जगह जयंत यादव को मौका मिला था. जयंत को टेस्ट टीम में 4 साल बाद बुलावा आया था. रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से जयंत यादव को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम से जुड़ने का मौका मिला है.
टीम इंडिया 17 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका में पहुंच गई थी. जिसके बाद कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ समेत अन्य स्टाफ की अगुवाई में लगातार ट्रेनिंग सेशन चल रहे हैं.
All Photos Credit: BCCI