टीम इंडिया के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (ICC Men’s Player of the Decade) चुन लिये गए हैं.
भारतीय कप्तान ने पिछले 10 साल (1 जनवरी 2011 से 7 अक्टूबर 2020) में शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड पर कब्जा किया.
32 साल के कोहली और रविचंद्रन अश्विन के अलावा जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे.
विराट कोहली ICCAwards की अवधि (1 जनवरी 2011 से 7 अक्टूबर 2020) के दौरान 10,000 से अधिक रन बनाने वाले ODI खिलाड़ी है. उन्होंने 61.83 औसत से रन बनाए जिसमें 39 शतक, 48 अर्द्धशतक शामिल हैं. विराट ने 112 कैच भी लपके.
विराट कोहली ने ICC Awards अवधि में सबसे ज्यादा रन 20,396 बनाए. सर्वाधिक शतक (66) जमाए. सबसे ज्यादा अर्धशतक (94) जड़े. विराट वर्ल्ड कप 2011 की चैम्पियन टीम में रहे. ICC के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी विराट कोहली ने सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता.