धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों IPL की तैयारी के लिए मुंबई इंडियंस टीम के साथ हैं. पंड्या अपनी वाइफ और अपने बेटे को बहुत मिस कर रहे हैं.
हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह चैट के जरिए अपनी वाइफ और बेटे से बात कर रहे हैं. पंड्या ने इसके कैप्शन में लिखा, 'अपने दो एंजल को मिस कर रहा हूं. मेरे जीवन में आप दोनों को पाकर धन्य हूं.'
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में नताशा स्टेनकोविक से शादी की और नताशा ने बेटे को जन्म दिया. हार्दिक और नताशा ने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.
इससे पहले हार्दिक पंड्या UAE रवाना होने से पहले मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े और नेट्स पर जमकर पसीना बहाया.
आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होनी है. मुंबई इंडियंस आईपीएल के खिताब का बचाव करने उतरेगी.