Advertisement

क्रिकेट

Ind Vs Aus Test Series: ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाड़ियों से बचकर रहे टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज में पड़ सकते हैं भारी!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • 1/9

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की गिनती मौजूदा वक्त में दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में होती है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस सीरीज में जीत हासिल कर अपनी सीट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पक्की करे. 

  • 2/9

टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को उसके घर में हराने का माद्दा रखती है. हालांकि, पिछले 18 साल में ऐसा नहीं हो पाया कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज़ में मात दी हो.  

  • 3/9

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी बड़ी चुनौती पैदा कर सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो इन प्लेयर्स का तोड़ निकालना ही होगा. ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन बल्लेबाज और बॉलर्स की फौज है, ऐसे में उनसे बचकर रहना जरूरी है...

Advertisement
  • 4/9

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. पिछले कुछ वक्त से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में भारत के सामने चुनौती होगी कि वह डेविड वॉर्नर को बड़े स्कोर बनाने से रोकें. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अभी तक 18 टेस्ट खेले हैं, इनमें उनके नाम 1148 रन हैं. 

  • 5/9

स्टीव स्मिथ: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक सिर्फ 14 टेस्ट मैच में 1742 रन बनाए हैं. उनका औसत 70 से ज्यादा का हो जाता है, वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. स्मिथ टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं, उनके पास भारत में खेलने का अनुभव भी है.

  • 6/9

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क कई बार टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी धारदार बॉलिंग से परेशान कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने अभी तक भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम 42 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, भारत में खेले 4 टेस्ट मैच में वह सिर्फ 7 ही विकेट ले पाए हैं. 

Advertisement
  • 7/9

नाथन लायन: ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम टेस्ट गेंदबाजों में से एक नाथन लायन भारत की टर्न लेती पिचों पर काफी कारगर साबित हो सकते हैं. उन्होंने अभी तक भारत के खिलाफ 22 टेस्ट खेले हैं और 94 विकेट लिए हैं. भारत में भी वह 4 टेस्ट मैच खेलकर 34 विकेट निकाल चुके हैं. 

  • 8/9

पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर हैं, ऐसे में उन्हें काबू में रखना जरूरी है. पेट कमिंस ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट ही खेले हैं, इनमें उनके नाम 43 विकेट रहे हैं. भारत में वह 2 मैच में 8 विकेट झटक चुके हैं, कमिंस निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं. 

  • 9/9

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

Advertisement
Advertisement
Advertisement