Advertisement

क्रिकेट

Prithvi Shaw Controversy: पृथ्वी शॉ ही नहीं, ये क्रिकेटर भी भिड़ गए थे लोगों से... आलू कहने पर चिढ़े थे इंजमाम

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/8

Prithvi Shaw Controversy: भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ इन दिनों विवादों से जूझ रहे हैं. भारतीय टीम से बाहर पृथ्वी शॉ ने मुंबई पुलिस को शिकायत दी है कि एक फाइव स्टार होटल में सेल्फी नहीं देने पर कुछ लोगों ने कार पर हमला किया. तब कार में पृथ्वी शॉ भी थे. उनकी यह लड़ाई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल और उनके साथियों से हुई है.

  • 2/8

ओशिवारा पुलिस ने सपना को गिरफ्तार कर अपनी कस्टडी में लिया है. पृथ्वी शॉ ने सपना और उनके साथियों पर मामला रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने का भी आरोप लगाया है. जबकि सपना ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

  • 3/8

पृथ्वी शॉ और सपना गिल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसें दोनों हाथापाई करते दिख रहे हैं. वीडियो में पृथ्वी शॉ के हाथ में डंडा नजर आ रहा है. मगर क्रिकेट जगत में पृथ्वी शॉ अकेले नहीं हैं, जो फैन्स या लोगों से भिड़े हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से क्रिकेटर हैं, जो फैन्स से उलझे हैं...

Advertisement
  • 4/8

बेन स्टोक्स ने बार में लोगों को पीट दिया था

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी विवादों के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने कई बार फैन्स से पंगा लिया है. 2017 में ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब में बेन स्टोक्स ने एक शख्स पर मुक्कों की बौछार कर दी थी, जिसके चलते वह एक दिन तक पुलिस कस्टडी में रहे थे. तब उनके साथ एलेक्स हेल्स भी थे. इस घटना के बाद बेन स्टोक्स पर 8 मैचों का बैन भी लगाया गया था.

  • 5/8

पाकिस्तानी फैन से भिड़ गए थे मोहम्मद शमी

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार मिली थी. यह फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला गया था. मैच के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे. इसी दौरान एक पाकिस्तानी फैन लगातार चिल्ला रहा था- 'बाप कौन है', इस पर शमी अपना आपा लगभग खो बैठे थे और उस दर्शक की ओर बढ़ गए थे.

  • 6/8

इंजमाम उल हक आलू-आलू कहने पर चिढ़ गए थे

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के क्रिकेट के दिनों की सबसे बड़ी मुसीबत उनके शरीर में बढ़ी हुई चर्बी थी. उन्हें रन भागने में दिक्कत होती थी और कई बार रन आउट होना पड़ता था. इतना ही नहीं, दर्शक भी उनका मजाक उड़ाया करते थे.

Advertisement
  • 7/8

इसी से जुड़ा एक चर्चित वाकया है, जब 'आलू' कहने पर इंजमाम भड़क गए और मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में घुस गए थे. यह घटना सितंबर 1997 की है, जब कनाडा के टोरंटो में भारत और पाकिस्तान के बीच सहारा कप के वनडे मुकाबले खेले जा रहे थे.

  • 8/8

हसन अली भी दर्शक को पीटने के लिए स्टैंड में घुस गए

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मैच में एक कैच छोड़ दिया था. इसके बाद से हर जगह हसन अली को फैन्स काफी ट्रोल करते और चिढ़ाते थे. इसी तरह हसन अली एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए, जहां ट्रोलर्स की बातें सुनकर वह अपना आपा खो बैठे थे. तब हसन अली स्टैंड में दर्शक को पीटने के लिए दौड़ पड़े थे.

Advertisement
Advertisement