Advertisement

क्रिकेट

चैम्पियंस ट्रॉफी में भिड़ गए थे शोएब अख्तर और आशीष नेहरा, पंजाब में हुई थी ये बात

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने खुलासा किया है कि 2004 चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ उनकी भिड़ंत हुई थी.

  • 2/6

बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में शोएब अख्तर ने चार विकेट लिए थे. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने 67 रनों की पारी खेली थी और अजीत अगरकर ने 47 रन बनाए थे.

  • 3/6

आशीष नेहरा ने 'विजडन ग्रेटेस्ट राइवलरी पॉडकास्ट' में कहा, 'हमने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए थे और मैच हार गए. मैं शोएब अख्तर की गेंद पर आउट होने वाला आखिरी खिलाड़ी था.'

Advertisement
  • 4/6

आशीष नेहरा ने कहा, 'मैंने शोएब की गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन मिड-विकेट पर कैच हो गया. शाहिद अफरीदी ने वह कैच पकड़ा.'

  • 5/6

नेहरा ने बताया कि फिर शोएब ने मुझे पंजाबी में कहा, 'पुल करने से पहले तुझे पता होना चाहिए कि गेंदबाज कौन है.'

  • 6/6

नेहरा ने कहा, 'जब भी हम इंग्लैंड में होते हैं तो एक-दूसरे को मेसेज करते हैं और मजाक भी होता रहता है. हम तीन-चार महीने में एक-दूसरे को मैसेज कर लेते हैं.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement