Advertisement

क्रिकेट

कोहली के रोमांटिक गिफ्ट पर अनुष्‍का ने KISS कर कहा 'थैंक्‍यू लव'

अंकुर कुमार
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • 1/10

बेंगलुरु ने अपने घर में आईपीएल के 11वें सीजन का 31वां मुकाबला 14 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ कैप्‍टन विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्‍का शर्मा को शानदार बर्थडे गिफ्ट दिया.

  • 2/10

मंगलवार को एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा का बर्थडे था. शादी के बाद अनुष्का का यह पहला बर्थ डे था, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि विराट अनुष्‍का को कुछ अलग और रोमांटिक अंदाज में विश करेंगे.

  • 3/10

हुआ भी कुछ ऐसा ही. अनुष्‍का अब 30 साल की हो गई हैं. विराट के लिए उनके बर्थडे को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Advertisement
  • 4/10

भले ही मैच की वजह से विराट अनुष्‍का को ज्‍यादा समय नहीं दे पाए, लेकिन आख‍िर में मैच जीतकर अनुष्‍का के बर्थडे को उनके लिए लकी बना लिया.

  • 5/10

आपको बता दें कि मंगलवार की शुरुआत में ही टीम इंडिया के कप्तान और उनके पति विराट कोहली ने केक खिलाकर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. अनुष्‍का शूटिंग से ब्रेक लेकर विराट के साथ बर्थडे मनाने बेंगलुरु पहुंची थीं.

  • 6/10

वहीं मंगलवार की शुरुआत में विराट ने अपने ट्वीटर पर अनुष्का को विश करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थ-डे माई लव, आई नो यू आर मोस्ट एंड पॉजिटिव पर्ससन, लव यू.

Advertisement
  • 7/10


इस तस्वीर में विराट अनुष्का को केक खि‍लाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर उनके केक टेबल को फूलों से सजाया गया है. एक फ्रेम में विराट अनुष्का का ये प्यार भरा अंदाज उनके फैन्स क्लब्स पर खूब वायरल हो रहा है.

  • 8/10

बर्थडे खत्‍म होने के बाद मंगलवार देर रात अनुष्‍का ने कोहली के इस ट्वीट और इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट का काफी प्‍यारा रिप्‍लाई दिया. अनुष्‍का ने कोहली के साथ kiss करते हुए फोटो डालकर लिखा कि उन्‍होंने दुनिया के सबसे शानदार, दयालू, और बहादूर इंसान के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया और उन्‍होंने कोहली को उनका बर्थडे शानदार बनाने के लिए थैंक्‍यू लव कहा. (Best birthday with the bestest, kindest, bravest man in the world . Love you for making it so special my love ❤ !)

  • 9/10

वहीं इस फोटो में पीछे खूब सारे गुलाबों के साथ कई सारे केक नजर आ रहे थे, साथ ही लाइट जल रही थी.  आपको बता दें कि इससे पहले अनुष्‍का और विराट सोमवार शाम को अवेंजर्स मूवी देखने भी पहुंचे थे.

Advertisement
  • 10/10

इससे पहले मुंबई ने 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 153/7 रन ही बनाए. इसके साथ ही बेंगलुरु की टीम 8 मैचों में तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है, जबकि मुंबई की टीम 8 मैचों में 6 हार के साथ अब प्लेऑफ दौर से लगभग बाहर हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement