Advertisement

क्रिकेट

खुली बाहों से हार्दिक पंड्या का स्वागत करेगी टीम इंडिया, आकाश चोपड़ा बोले- नहीं कोई खतरा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/8

टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की खराब फिटनेस के बाद एकस अदद ऑलराउंडर की तलाश में जुटी हुई है. टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप से लेकर अभी तक कई विकल्पों को आजमा लिया है. जिसमें वेंकटेश अय्यर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर के नाम शामिल हैं. 

  • 2/8

UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद से हार्दिक पंड्या लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी चोट, गेंदबाजी में दिक्कत की वजह से पंड्या लंबे समय से बाहर हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम करने के लिए बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट से भी दूर रहने का फैसला किया है. 

  • 3/8

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर ने पंड्या की गैरमौजूदगी में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने तीनों मुकाबलों में रन बटोरे, साथी ही तीसरे टी-20 में 23 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए. 

Advertisement
  • 4/8

इस प्रदर्शन के बाद लगातार हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वेंकटेश टी-20 क्रिकेट में फिनिशर के रोल के साथ गेंदबाजी में भी निखार लाते जा रहे हैं. ऐसे में हार्दिक के फिट होने के बाद क्या उन्हें टीम में जगह मिलेगी इस बारे में सवाल उठ खड़े हुए हैं. 

  • 5/8

हालांकि इस मामले में पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम मैनेजमेंट जरूर खुली बाहों के साथ हार्दिक का टीम में स्वागत करेगी. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हार्दिक पंड्या का खेल अलग है और जब वह वापस आएंगे तब आप उनका खुली बाहों के साथ स्वागत करेंगे.' 

  • 6/8

पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऐसा जरूरी नहीं है कि वेंकटेश अय्यर और हार्दिक पंड्या में से सिर्फ कोई एक ही टीम में रह सकता है, आकाश के मुताबिक टीम में यह दोनों खिलाड़ी एक साथ भी नजर आ सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

टीम इंडिया के लिए वेंकटेश अय्यर टी-20 फॉर्मेट में एक सफल खिलाड़ी साबित हो रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश ने तीनों मुकाबलों में फिनिशर का रोल बखूबी निभाया था. वह अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, हालांकि उनके वनडे क्रिकेट में टेंपरामेंट को लेकर सवाल बना हुआ है. 

  • 8/8

All Picture Courtesy: Getty/PTI/Instagram

Advertisement
Advertisement