कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है. भारत लगातार मेडल जीत रहा है और अब एक ऐसे गेम में भारत का मेडल पक्का हुआ है, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में कभी मेडल नहीं मिला है. लॉन बॉल गेम्स में सोमवार को हुए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी और अपना मेडल पक्का किया.
भारत की महिला टीम ने ये इतिहास रचा है, इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 16-13 से मात दी. टीम इंडिया ने अब फाइनल में जगह बना ली है, यानी मेडल कन्फर्म है. मेडल का रंग कौन-सा होगा अब यह मंगलवार शाम को 4.15 बजे तय होगा, जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होगी.
भारत की ओर से इतिहास रचने वालीं जो चार खिलाड़ी हैं, उनमें लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल की एंट्री 1930 में हुई थी, तब से अभी तक भारत ने इसमें एक भी मेडल नहीं जीता था. इस गेम में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम है. जिसने भी तक 20 गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि इंग्लैंड भी 20 ही गोल्ड मेडल जीत चुका है.
इस बड़ी उपलब्धि पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की ओर से भी ट्वीट किया गया. साई ने लिखा कि भारत ने बर्मिंघम में इतिहास रच दिया है, भारत की लॉन बॉल महिला टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई है. ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय टीम है. भारत ने न्यूजीलैंड को 16-13 से मात दी है. अब फाइनल में भारत का मुकाबला 2 अगस्त को साउथ अफ्रीका से होगा.
aajtak.in