CWG हॉकी: भारत की पुरुष टीम न्यूजीलैंड से हारी, अब ब्रॉन्ज की आस

भारत की पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 3-2 से शिकस्त देकर उलटफेर किया.

Advertisement
भारतीय हॉकी टीम हारी भारतीय हॉकी टीम हारी

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

भारत की पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 3-2 से शिकस्त देकर उलटफेर किया. न्यूजीलैंड के लिए ह्यूगो इंग्लिश ने सातवें मिनट, स्टीफन जेनेस ने 13वें मिनट व मार्कस चाइल्ड ने 40वें मिनट में गोल किए.

भारत उलटफेर का शिकार

भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने 29वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर भारत का खाता खोला. दूसरा गोल हरमनप्रीत ने 57वें मिनट में किया. भारतीय टीम हालांकि कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई. शनिवार को कांस्य पदक के लिए अब उसका सामना इंग्लैंड से होगा, जिसे दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हाराया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

Advertisement
कोच ने हार की बताई वजह

मैच के बाद भारत के कोच सोर्ड मारिन से कहा, ‘टूर्नामेंट में हमें कई पेनल्टी कॉर्नर मिले. हमने पर्याप्त मौके बनाए, लेकिन हम इन पर गोल नहीं कर पाए. अगर आप के मैच पर गौर करो, तो हम 32 बार विरोधी टीम के सर्किल में पहुंचे और वे 14 बार ही ऐसा कर पाए. उन्होंने तीन गोल किए, लेकिन हम केवल 2 कर पाए. खेल गोल करने से जुड़ा होता है और हम पर्याप्त गोल करने में नाकाम रहे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement