CWG: वेटलिफ्टिंग में भारत का कमाल, अब विकास ने दिलाया 8वां पदक

भारत के भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में रविवार को चौथे दिन भारत की झोली में तीसरा कांस्य पदक डाला. विकास ने कैरारा स्पोर्ट्स एरीना में आयोजित पुरुषों की 94 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.

Advertisement
विकास ठाकुर (सबसे दाएं) विकास ठाकुर (सबसे दाएं)

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने चौथे दिन कांस्य पदक जीता. लुधियाना के 24 साल के विकास ने करारा स्पोर्ट्स एरीना में पुरुषों की 94 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. इस स्पर्धा में विकास ने कुल 351 किलोग्राम का भार उठाया. उन्होंने स्नैच में 159 का भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. क्लीन एंड जर्क में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस कारण उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

सबसे ज्यादा मेडल वेटलिफ्टिंग में

भारत को अबतक सबसे ज्यादा आठ पदक वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. जिनमें से तीन महिला वेटलिफ्टरों ने गोल्ड मेडल झटके. मीराबाई चानू को 48 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल मिला. संजीता चानू को 53 किलो भारवर्ग में सोने का तमगा मिला. वहीं, पूनम यादव ने 69 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत के दो पुरुष वेटलिफ्टरों ने गोल्ड मेडल जीते. सतीश शिवालिंगम ने 77 किलो और वेंकट राहुल ने 85 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. गुरुराजा ने 56 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल झटका. इसके अलावा दीपक लाठेर 69 किलो भारवर्ग और विकास ठाकुर ने 94 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

विकास ने स्नैच में पहले प्रयास में 152 किलो और दूसरे प्रयास में 156 किलोग्राम का भार उठाया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 159 किलोग्राम का भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसके बाद, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 192 किलोग्राम का भार उठाया . हालांकि, दूसरे और तीसरे प्रयास में वह 200 किलोग्राम का भार उठा पाने में असफल रहे और इस कारण रजत पदक हासिल करने से चूक गए और उन्हें कांस्य पदक मिला.

स्टीवन कारी बने गोल्ड मेडलिस्ट

Advertisement

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक पापुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी को मिला. उन्होंने कुल 370 किलोग्राम का भार उठाया. कनाडा के बॉडी सेंटेवी को रजत पदक मिला. उन्होंने कुल 369 किलोग्राम का भार उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement