21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मंगलवार को स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने निराश जरूर किया, लेकिन भारत की एक डॉक्टर ने 'गोल्ड कोस्ट' में 'गोल्ड' जीतने में कामयाबी पाई. जी हां! डेंटिस्ट शूटर हीना सिद्धू ने देश को 11वां गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवेंट का कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया.
भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धू दांतों की डॉक्टर हैं. उन्होंने ज्ञान सागर मेडिकल इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ मेडिकल सर्जन की पढ़ाई की है. हीना के पति रौनक पंडित उनके कोच हैं, वो भी शूटर रहे हैं. 2006 से हीना ने शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू किया और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
भारत की डेंटिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की कार्डियक सर्जन एलीना गैलियावोविक को फाइनल में मात देकर गोल्ड जीता है. ऑस्ट्रेलिया की एलीना गैलियावोविक को रजत पदक हासिल हुआ, वहीं मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को कांस्य पदक मिला.
अमित रायकवार