कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रमुख ने फीके समापन समारोह के लिए माफी मांगी

आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया, जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
समापन सोमारोह समापन सोमारोह

विश्व मोहन मिश्र

  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के प्रमुख पीटर बीटी स्वीकार किया है कि आयोजकों ने रविवार के समापन समारोह को नीरस बना दिया. उन्होंने इस आलोचना को स्वीकार किया है कि लंबे भाषण के कारण दर्शक स्टेडियम से जा रहे थे, जबकि प्रसारण में खिलाड़ियों को अधिक तवज्जो नहीं मिली.

आयोजन समिति के अध्यक्ष बीटी ने माफी मांगते हुए कहा, ‘हमने गलती कर दी.’ ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह औपचारिक उद्घाटन समारोह की तुलना में अधिक सहज होते हैं, जिसमें खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के जश्न पर अधिक ध्यान दिया जाता है.

Advertisement

लेकिन, आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया, जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला. बीटी ने सोमवार को कई ट्वीट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया, जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement