मध्य प्रदेश में दतिया जिले के फुलरा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब की सूचना पर कंजर डेरे पर पहुंचीं. यह देख वहां मौजूद महिला-पुरुष भाग गए लेकिन वहां एक रोता-बिलखता मासूम भी था. इस मासूम को देखकर टीम में शामिल महिला एसडीओपी आकांक्षा जैन के अंदर की ममता जाग उठी उन्होंने बच्चे को गोद में उठाया दुलार किया.