मध्य प्रदेश के सतना में सत्ता के रसूख का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है. नागौद के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक महिला ने गोदाम में घुसकर जानलेवा हमला करने और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विपक्षी दलों और आम जनता के बीच अब यह सवाल उठने लगा है कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली बीजेपी के नेता अब सत्ता के नशे में चूर हैं और महिलाओं की सुरक्षा को भी ताक पर रखने लगे हैं? फिलहाल नागौद थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता कि शिकायत पर आरोपी पुलकित टंडन के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है.