JNU कैंपस में हुई नारेबाजी पर बोलते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जो तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे ये लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं. अपनी राजनीति बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल भी इनके समर्थन में हैं, लेकिन कानून अपना काम करेगा. जो भी देश की संप्रभुता के खिलाफ कार्य करेगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. यह संदेश साफ करता है कि देश की सुरक्षा सबसे पहले है और किसी भी प्रकार की गद्दारी बर्दाश्त नहीं होगी.