इस सुझाव में कहा गया है कि समिति में दो अतिरिक्त सदस्य जोड़े जाएं. एक विपक्ष का नेता राज्यसभा से और दूसरा मुख्य न्यायाधीश के रूप में भारत के चीफ जस्टिस. सरकार और विपक्ष दोनों से दो-दो सदस्य रखने का विचार है जिससे समिति में संतुलन बना रहे. अगर ऐसी समिति बनती है तो चुनाव आयोग को लेकर जो भ्रम है वह समाप्त हो सकेगा और काम सही तरीक़े से होगा.