शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंधु को लेकर अपनी बात साझा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत वटवृक्ष की तरह है, जिसके नीचे सभी को छांव मिलती है लेकिन जो इस छांव से बाहर जाता है, उसे हमेशा धूप में रहना पड़ता है. इससे कांग्रेस के अंदर एकता और सुरक्षा की भावना प्रकट होती है. थरूर की इस तुलना में यह संदेश दिया गया कि संगठन का हिस्सा बने रहना ही सुरक्षित और लाभकारी है.