पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में बड़ा घोटाला सामने आया है रिटायर होने वाले कर्मचारियों को विदाई समारोह में दिए जाने वाले चांदी के सिक्के नकली पाए गए. इनमें शुद्ध चांदी के बजाय नाममात्र की चांदी और बाकी तांबा मिला हुआ है. जबकि नियमों के अनुसार 99 दशमलव 9 प्रतिशत शुद्ध चांदी होनी चाहिए थी मामला तब उजागर हुआ जब कुछ रिटायर्ड कर्मचारी सिक्के बेचने के लिए बाजार पहुंचे