उत्तर प्रदेश में बागपत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों की रूह तक हिला दी है. हरियाणा के हतवाला से बागपत के पांची गांव जा रही बारात की कार अचानक तालाब में समा गई. कार में 7 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से बचाया गया. जबकि क्रेन की मदद से कार का रेस्क्यू किया गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.