व्लादिमीर पुतिन के राजकीय डिनर को बहुत खास बनाया गया है जिसमें भारत और रूस की दोस्ती की स्पष्ट झलक देखने को मिली. इस कार्यक्रम में संयुक्त सैन्य बैंड भारत और रूस के लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. डिनर मेनू में दोनों देशों के व्यंजन शामिल हैं, जिसमें कश्मीर का वाजवान और रूस की मशहूर डिशेज़ भी सम्मिलित हैं. लगभग डेढ़ सौ से अधिक मेहमान इस आयोजन में शामिल हैं.