देहरादून के सिलाकुई इलाके में छात्रों के बीच हिंसक झड़पों का सिलसिला जारी है। इसी जगह कई बार कानून व्यवस्था को चुनौती देती तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सड़क पर हुई हिंसा में कई युवकों ने लाठी, डंडे और तलवारों के साथ जानलेवा हमला किया। खुले आम हुई इस हिंसा में कानून का कोई खौफ नहीं दिखा। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई, पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच परिवारों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।