वरुण सतीश सरदेसाई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को किसके साथ गठबंधन करना चाहिए और किसके साथ नहीं, इस मामले में बाहरी सलाह देने से बचना बेहतर होता है. हाल ही में अकोला के अकोट क्षेत्र में MIM के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है. इस संदर्भ में बीजेपी के ऊपर कई तरह के आरोप और सवाल उठाए गए हैं. सस्पेंशन नोटिस की बात भी चुनाव से पहले सामने आई है, जिसके संबंध में स्पष्टता आवश्यक है. इसके अलावा, अंबरनाथ क्षेत्र में बीजेपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का अधिकारिक पत्र सीईओ को दिया है.