यूपी के ग्रेटर नोएडा में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 104 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. यह गांजा ओडिशा से लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाता था और कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज तक पहुंचाया जा रहा था.