यूपी के मेरठ में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मौलाना मदनी के विवादित 'जिहाद' बयान पर पलटवार किया है. संगीत सोम ने मदनी को 'बीमार मौलाना' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मदनी जिस संस्थान से आते हैं वहां से आतंकी निकलते हैं इसलिए देश में मदरसे बंद होने चाहिए.