हमारे लगभग एक लाख पौधे प्लांटर्स में लगाए जा रहे हैं और फील्ड में भी मौजूद हैं. हम डीडी और अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण कर रहे हैं. जनवरी दस से पंद्रह तक हम इस पौधारोपण को पूरा कर लेंगे. पौधारोपण के बाद जब पेड़ों की फूल फुलेंगी तो यह पुना और दिल्ली की जनता के लिए एक खूबसूरत नजारा होगा. शांतिपथ में हजारों लोग आएंगे और विदेशी सैलानी भी इस जगह की सुंदरता को देखेंगे.