गौतमबुद्ध नगर के थाना फेज वन में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की चार ट्रक और उनमें लदा सामान अचानक गायब हो गया था. पीड़िता ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग बैंक की किश्त टूटने के नाम पर ये सामान ले गए थे. जांच में पता चला कि यह सूचना गलत थी और एक कर्मचारी ने योजना बनाकर पीड़िता को गुमराह किया.