पन्ना में आदिवासी महिला विनीता गोंड की किस्मत एक ही रात में चमक उठी. विनीता को हीरा खदान क्षेत्र से एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले. इनका कुल वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. हीरे हीरा कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं और जल्द नीलामी में बेचे जाएंगे. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा.