कशमीर गए एक सैलानी ने डल लेक का जमता हुआ पानी देख अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि 'हमने पहली बार यहां फ्रिज हुआ पानी देखा। पिछली बार आने पर यह दृश्य देखने को नहीं मिला था. हालांकि बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन फ्रrज होने वाली ठंडक का अनुभव बहुत ही अलग और सुखद था.'