अगर आज आपकी परीक्षा है तो सुबह घी खाकर घर से निकलें जिससे सफलता मिलेगी. किसी interview के लिए लौंग खाकर घर से जाएं क्योंकि इससे सफलता के अवसर बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग से पहले हनुमान चालीसा पढ़ने से काम आसानी से बनता है. यदि डॉक्टर या इलाज के लिए जाना हो तो चंदन का तिलक लगाकर जाएं ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे.