मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को बल्कि आम लोगों को भी चौंका दिया है. एक गुमशुदा नाबालिग लड़की को मरा मानकर उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद वही लड़की जिंदा मिली. फिर सवाल उठ खड़ा हुआ कि जंगल में मिली और जलाई गई वह लाश आखिर किसकी थी.