बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 सालों बाद ढाका वापिस लौटे है. यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है. तारिक के स्वागत में ढाका की सड़कों पर समर्थकों का हुजूम दिखा, वापिस के बाद तारिक अपनी बीमार मां खालिदा जिया से मिले जो लंबे वक्त से बीमार चल रही है.