घाटी में गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. शुक्रवार तड़के बांदीपोरा में एक और बिहार के शख्स की गोली मारकर हत्या दी गई है. कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की घटनाओं की वजह से सरकारी कर्मचारी, प्रवासी मजदूर दहशत में देखे जा रहे हैं. आतंकी यहां लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. खासतौर पर यहां बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्याओं ने टेंशन और बढ़ा दी है. पिछले 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.