दुबई में डेन्यूब ग्रुप द्वारा बिग बॉस-19 की सक्सेस के लिए एक पार्टी होस्ट की गई, जहां बिग बॉस के सभी सितारें अपने परिवार संग पहुंचे. इस मौके पर तान्या मित्तल भी मौजूद रही और डेन्यूब ग्रुप के मालिक रिज़वान साजन से बात करती हुई नजर आई. तान्या ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद जच रही थी.