Solar Pump Subsidy News: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. इस योजना के तहत 3HP से 10HP तक के Solar Pump मिलेंगे. किसान केवल 10% लागत देकर सोलर पंप इंस्टॉल कर सकते हैं. आवेदन कृषि विभाग के पोर्टल या कार्यालय पर किया जा सकता है.