उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव चुनहेटी के प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ की गई कथित पिटाई का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि दोपहर के लंच ब्रेक के दौरान बच्चों के खेलते समय फुटबॉल एक टीचर के बेटे को जा लगी, जिसके बाद नाराज टीचर ने बॉल फेंकने वाले छात्र को बुरी तरह पीट दिया. घायल छात्र का वीडियो वायरल होने के बाद मामला स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग तक पहुंच गया.