हाल ही में महवश ने एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा संग तस्वीरें शेयर कीं जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जयपुर के रामबाग पैलेस में क्लिक की गई इन फोटोज में प्रीति यलो शरारा में नजर आईं, वहीं महवश पिंक शरारा में दिखीं. तस्वीरों की लोकेशन और टाइमिंग को लेकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फोटोज युजवेंद्र चहल ने क्लिक की हैं.