एमपी की नरसिंहपुर पुलिस ने सृजन साहू की अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की साली निधि साहू समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण अवैध संबंध और उसके बाद जीजा द्वारा ब्लैकमेलिंग बताया गया है. निधि साहू की पाँच माह पहले शादी हो चुकी थी. लेकिन सृजन साहू उसके शादी से पहले के वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.