शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को लेकर हेल्थ अपडेट दिया है और बताया है कि उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया है, जिसका साइज टेनिस बॉल के बराबर है. शोएब को डर है पत्नी का ये ट्यूमर कैंसर न बन गया हो. शोएब ने बताया दीपिका की जल्द सर्जरी होगी. एक्टर ने मुश्किल वक्त में फैंस का साथ मांगा है.