Bollywood actress और fitness queen Shilpa Shetty ने इंस्टाग्राम पर नया ‘Hips Don’t Lie Challenge’ दिया है. इस मोबिलिटी मूव से हिप्स स्ट्रेंथ, बैलेंस और बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है. फैंस ने भी इसे ट्राई किया, लेकिन कई लोगों के पसीने छूट गए. जानें शिल्पा के फिटनेस सीक्रेट और 50 की उम्र में भी उनकी स्ट्रॉन्ग बॉडी का राज.