टीपीएल ने सातवाँ सत्र मनाया है और यह भारत की उन चार प्रमुख लीग्स में से एक है जो वर्षों से लगातार चल रही हैं. इस लीग ने कभी ठहराव नहीं लिया और लगातार अपने स्तर को बढ़ाया है. टीपीएल की सफलता का मुख्य कारण इसके सह-संस्थापक कुणाल और मृणाल हैं.