Samsung ने भारत में अपनी नई Bespoke AI रेंज के होम एप्लायंसेस लॉन्च किए हैं! इसमें नया स्मार्ट फ्रिज, एसी, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स में AI तकनीक और स्मार्ट फीचर्स जैसे बड़ा टीवी पैनल, इंस्टाग्राम चलाने की सुविधा, AI Vision Camera और स्मार्ट वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। जानिए कैसे ये एप्लायंसेस आपके घर को और भी स्मार्ट और पावर-एफिशिएंट बना सकते हैं!