मुलायम सिंह यादव के निधन से राष्ट्रीय राजनीति में समाजवादी पार्टी का रुतबा कम हुआ है. इतना ही नहीं, लोकसभा में मुलायम परिवार का कोई भी सदस्य नहीं बचा, जबकि एक समय छह सदस्य एक साथ संसद में हुआ करते थे. अब सिर्फ रामगोपाल यादव ही राज्यसभा में हैं. ढाई दशक में मुलायम फैमिली सियासी तौर पर कमजोर स्थिति में दिख रही है.