रियलिटी शो बिग बॉस 19 को देखने वाले फैंस के लिए गुडन्यूज है. शुरुआत में रियलिटी शो बोर कर रहा था. लेकिन मिड सीजन में आकर ये एंटरटेनिंग हो गया है. क्योंकि शो अच्छा कर रहा है इसलिए इसकी टीआरपी में भी उछाल आया है. ऐसे में शो के 1 महीना एक्सटेंड होने की न्यूज आ रही है.